Uttar Pradesh

Meerut में मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक.Punjabkesari TV

1 year ago

मेरठ में देर रात एक मकान को आग ने अपनी आगोश में ले लिया...आग की लपटें इतनी भीषण थी कि चंद लम्हों में ही घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया....मकान के इर्द-गिर्द धुएं का गुबार उठने लगा...आस-पास के लोग आग को बुझाने के लिए इकट्ठा तो हुए...लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची-ऊंची उठी कि उसको बुझाना उनके बस के बाहर था...आग की लपटों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि आग कितनी भयानक तरीके से फैली होगी.....