फूलों की घाटी में आग का तांडव, एयरफोर्स ने खुद संभाली कमान !Punjabkesari TV
1 hour ago
विश्व धरोहर फूलों की घाटी के पास भ्यूंडार पुलना की पहाड़ियों में पिछले 6 दिनों से लगी आग ने प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचाया है...आग ने न केवल वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया है...बल्कि यहां रहने वाले दुर्लभ वन्य जीवों पर भी आफत बनकर आग की लपटें टूटी हैं...