Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Firozabad सीट पर ।। Firozabad Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

4 weeks ago

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से फिरोजाबाद एक सीट है... पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ये शहर दुनियाभर में सुहाग नगरी के रूप में जाना जाता है... हालांकि पुराने जमाने में ये राजमहलों के लिए साजो सामान तैयार करता था... लेकिन धीरे-धीरे कांच के उद्योग की तरफ बढ़ता गया और आज यहां की चूड़ियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं... अगर इस सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें, तो यहां पहली बार साल 1957 में लोकसभा चुनाव हुए... जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की... उसके बाद 1967 के अगले चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ने इस सीट पर कब्जा किया... लेकिन साल 1971 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की... इसके बाद 1977 से 1989 तक के चुनाव में कांग्रेस एक बार ही इस सीट पर लौट पाई... साल 1991 से 1998 तक इस सीट पर बीजेपी के प्रभु दयाल कठेरिया का कब्जा रहा... लेकिन 1999 में सपा के राम जी लाल सुमन ने इस सीट को बीजेपी से छीन लिया और लगातार साल 2004 में भी जीत हासिल की... साल 2008 में सीट का परिसीमन बदला तो सपा से 2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव जीता... लेकिन दो सीटों से चुनाव जीते अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद को छोड़ दिया था... अखिलेश के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर इसी साल उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव कांग्रेस के राज बब्बर से चुनाव हार गई थी... राज बब्बर की जीत से पंजे की इस सीट पर लंबे समय के बाद फिर से वापसी हुई थी...मगर 2014 में फिर से यहां सपा ने जीत दर्ज की और रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव सांसद बने... जो 2019 के पिछले चुनाव में बीजेपी के चन्द्रसेन जादौन से चुनाव हार गए थे...