किसानों को नहीं मिली बिजली तो बिजलीघर पर लगाया ताला, दफ्तर के अंदर एसएसओ को कर दिया बंदPunjabkesari TV
4 hours ago किसानों को नहीं मिली बिजली तो बिजलीघर पर लगाया ताला, दफ्तर के अंदर एसएसओ को कर दिया बंद
#firozabad #upnews #electiricdepartment
फिरोजाबाद में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। सोमवार को शिकोहाबाद के माधोगंज बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और किसान इकट्ठा हुए। उन्होंने बिजलीघर के गेट पर ताला लगा दिया और फीडर पर तैनात एसएसओ वीर बहादुर को अंदर बंद कर दिया।