Ganga ने Farrukhabad में मचा रही है तबाही, Water level खतरे के निशान से ऊपरPunjabkesari TV
2 hours ago #farrukhabad #farrukhabadnews #farrukhabadflood #floodnews
उत्तर प्रदेश में बारिश ने तराई क्षेत्र की जनता को मुसीबत में डाल दिया है। फर्रूखाबाद में गंगा में जलस्तर बढ़ने से कई इलाके डूब चुके हैं। गंगा खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से करीब 130 से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।