Maharajganj में Flood की हालात, महाव नाला का तटबंध टूटने हालात बेकाबूPunjabkesari TV
3 hours ago ये खेत, जो कभी हरे-भरे सपनों का आलम थे, आज पानी के सैलाब में डूबे हैं... महराजगंज के गांवों में हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ ने दस्तक दी है... नेपाल से निकलने वाला महाव नाला एक बार फिर टूटा, और इसके साथ टूटे हैं किसानों के अरमान... लेकिन सवाल वही है - आखिर कब तक... कब तक ये सिलसिला चलेगा, जहां हर साल करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हालात जस के तस बने रहते हैं... महराजगंज के देवघट्टी गांव के हरखपुरा टोले के पास महाव नाले का तटबंध टूट गया... लगभग 10 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो चुका है, और इसके साथ ही आसपास के कई गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए...