Mahakumbh क्षेत्र में विलुप्ति की कगार पर मां गंगा!, 50 सालों में नहीं हुए ऐसे हालात, देखिए खास रिपोर्टPunjabkesari TV
6 months ago विडंबना तो देखिए जिस संगम नगरी प्रयागराज में कुछ ही समय पहले देश का सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ का आयोजन हुआ...जिस संगम क्षेत्र में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई....वहीं, संगम क्षेत्र अब बदहाली के आंसू बहा रहा है...गंगा दशहरा से पहले मां गंगा का अस्तित्व खतरे में दिखने लगा है.....श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने में भी परेशानी हो रही है...