Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर गौतमबुद्ध नगर सीट पर ।। Gautambuddh Nagar Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट है.....देश की राजधानी दिल्ली से सटे होने के चलते इस सीट को बेहद हाई प्रोफाइल क्षेत्र माना जाता है....2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी...जिसके बाद 2009 में यहां पहली बार चुनाव हुआ था...और बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र सिंह ने बीजेपी के महेश शर्मा को  2 लाख वोटों से करारी शिकस्त दी थी....वहीं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के महेश शर्मा ने जोरदार वापसी करते हुए इस सीट पर जीत हासिल की थी...जिसके बाद 2019 में भी उन्होंने जीत का सिलसिला बरकरार रखा और बसपा के सतवीर नागर को 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से मात दी...गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट 1957 तक बुलंदशहर लोकसभा के अंतर्गत आती थी...फिर 1962 में हुए तीसरे लोकसभा चुनाव में खुर्जा लोकसभा सीट का गठन किया गया और इसे खुर्जा में शामिल कर दिया गया...