Uttar Pradesh

201 लीटर गंगाजल वाली Kanwar आकर्षण का केंद्र..भारी इतना की आप हिला भी नहीं सकते ! । Ghaziabad ।Punjabkesari TV

7 hours ago

ग्रेटर नोएडा के पहलवान अन्नू गुर्जर अपनी कांवड़ यात्रा को लेकर चर्चा में हैं...हरिद्वार से शुरू हुई उनकी ये यात्रा मेरठ होते हुए अब गाजियाबाद पहुंच गई है... उनके कंधों पर 201 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ है...जिसका कुल वजन 220 किलोग्राम है..ये कांवड़ अब तक की सबसे भारी कांवड़ मानी जा रही है... भीषण गर्मी और पथरीले रास्तों के बावजूद, अन्नू गुर्जर के दिल में भगवान शिव को लेकर अटूट विश्वास उन्हें हर कदम पर प्रेरित कर रहा है...