Ghaziabad के Loni इलाके में ED की बड़ी Raid, Ansari Alimuddin और Nafees के ठिकानों पर एक साथ रेडPunjabkesari TV
20 hours ago #Ghaziabad #EDRaid #AnsariAlimuddin #Nafees
तो ये गाजियाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है,, गाजियाबाद के लोनी इलाके में सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची,, जहां ईडी की टीम ने इकराम नगर इलाके में अंसारी अलीमुद्दीन और नफीस के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी,, सूत्रों के मुताबिक, टीम सुबह साढ़े चार बजे पहुंची और दस्तावेजों की जांच की,, ईडी की कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और हवाला लेन-देन की जांच के तहत की कई,, बताया जा रहा है कि अलीमुद्दीन ने कई लोगों का पैसा क्रिप्टो करेंसी और जल्दी पैसा डबल करने वाली स्कीम में निवेश करवाया,, वहीं, लवीश पर मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम चलाकर पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का फ्रॉड करने का आरोप है,, हिमाचल पुलिस के केस दर्ज होने के बाद साल दो हजार तेईस से लवीश आबू धाबी और दुबई में रह रहा है,, हाल ही में अलीमुद्दीन ने दुबई में लवीश से मुलाकात की थी,,जिसके बाद ईडी ने दोनों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है,, ये इस वक्त की बड़ी खबर है जो गाजियाबाद से सामने आ रह है।