Uttar Pradesh

घर और झोपड़ी पानी में डूबे, खरीद कर पानी पी रहे लोग, प्रशासन बोला: राहत कैंप में नहीं जा रहे ग्रामीणPunjabkesari TV

1 hour ago

गाजियाबाद में लगातार बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। लोनी के इलायचीपुर सहित यमुना के सटे इलाके जलमग्न हो चुके हैं। लगभग 600 परिवार झोपड़ियों और किराए के घरों में रह रहे हैं, लेकिन राहत शिविरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पीने के पानी की किल्लत और मिट्टी के कटान ने स्थिति और जटिल बना दी है। प्रशासन दावा करता है कि 12 राहत केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन जमीनी हालात अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं। किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और परिवारों को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।