Uttar Pradesh

Police station से 200 मीटर की दूरी पर Jewellery shop में लूटपाट, cctv में कैद ।Punjabkesari TV

16 hours ago

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा है...मामला गुरुवार का है जब गाजियाबाद के ब्रिज बिहार इलाके में दो बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना लिया...और गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शॉप से करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए...पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है...जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है..