Uttar Pradesh

Ghaziabad:जाबाज सिपाही ने अपनी जान की परवाह नहीं की, नहर में कूदी महिला को बचाने के चक्कर में गई जानPunjabkesari TV

7 hours ago

Ghaziabad:जाबाज सिपाही ने अपनी जान की परवाह नहीं की, नहर में कूदी महिला को बचाने के चक्कर में गई जान

#ghaziabad #upnews #crimenews

गाजियाबाद के कौशांबी में एक दर्दनाक हादसा हो गया... जहां डूबने से एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई... जिसके बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है... पूरा परिवार अब बिलख- बिलखकर रो रहा है.. दरअसल, गाजियाबाद के कौशांबी में शनिवार को एक महिला नहर में कूद गई... जिसके बाद महिला को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दारोगा और सिपाही भी कूद गए... इसके बाद दोनों गहरे पानी में डूबते चले गए... तीन लोगों को डूबते देख गोताखोर भी नहर में कूद गए... गोताखोरों ने महिला और दरोगा को बचा लिया, लेकिन सिपाही को नहीं ढूंढ पाए... और आखिरकार सिपाही की मौत हो गई..