Operation sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में खुशी का माहौल, Muslim समाज ऐसे मना रहा है जश्नPunjabkesari TV
15 hours ago Operation sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में खुशी का माहौल, Muslim समाज ऐसे मना रहा है जश्न
#operationsindoor #airstrike #muslim #ghaziabad #upnews
भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक पर गाजियाबाद के लोगों में खुशी और जश्न का माहौल है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के कैला भट्टा में लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे है वहीं तिरंगा लेकर चौराहे पर खड़े लोग भारतीय सेवा के शौर्य के चर्चे कर रहे है। मुस्लिम मोहल्ले में मुस्लिम लोगों का कहना है कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम का कार्य किया है।