Ghaziabad में लुटेरे बाप-बेटे से मुठभेड़, बेटे को गोली लगी, पिता गिरफ्तार| UPPolicePunjabkesari TV
7 hours ago देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पुलिस एक्टिव मोड पर है...जिसके चलते पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है...जिसमें पुलिस बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए नजर आ रही है...इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बनाया है...पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास है और वो बड़े ही शातिराना अंदाज से घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे... जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए उनके तीसरे साथी को भी धर दबोच लिया है...जबकि उनका चौथा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया...जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है...