Uttar Pradesh

जलभराव में फंसी Mercedes, Car मालिक ने Gaziabad नगर आयुक्त को नोटिस भेजकर मांगा 5 लाखPunjabkesari TV

18 hours ago

दरअसल,गाजियाबाद के वसुंधरा के रहने वाले और कारोबारी अमित किशोर ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कानूनी मोर्चा खोल दिया है.... आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही और नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार के चलते उनकी मर्सिडीज कार गहरे जलभराव में फंस गई... और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.... इस घटना के बाद उन्होंने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को कानूनी नोटिस भेजते हुए मुआवजे और सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है.... उन्होंने बकायदा लीगल नोटिस भेजकर अपनी मर्सिडीज कार को ठीक कराने के लिए 5 लाख रूपए मांगे हैं...