Ghaziabad में Minor girls को फंसा कर Jewellery और कैश हड़पने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार । UP News ।Punjabkesari TV
5 hours ago Ghaziabad में Minor girls को फंसा कर Jewellery और कैश हड़पने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार । UP News ।
#Ghaziabad #Modinagar #MinorBlackmail
-------------------------
गाजियाबाद के मोदीनगर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल कर ज्वेलरी और नकदी हड़प रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।... पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करने के साथ-साथ उनकी फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। इसके जरिये लड़कियों के घर से ज्वैलरी और कैश मंगवाते थे।... थाना मोदीनगर पुलिस टीम ने तिबड़ा रोड से आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पूछताछ के दौरान आरोपियों के जुर्म का खुलासा हुआ।... एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी अब न्याय के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किए जाएंगे। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत थाने को दें, ताकि नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
#Ghaziabad #Modinagar #MinorBlackmail