Ghaziabad Landlord Murder : किराया मांगने पर मालकिन को मार डाला, शव के टुकड़े-टुकड़े फिर...Punjabkesari TV
2 hours ago राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा सुमेरा सोसाइटी में रहने वाली मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की किसी और ने नहीं, बल्कि किरायेदार दंपत्ति ने बेरहमी से हत्या कर डाली...आरोपी पति- पत्नी अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता, जो पिछले 6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे...उनसे जब मकान मालिक दीपशिखा किराया मांगने प्लैट पर पहुंची तो उन्होंने दीपशिखा के सिर पर कुकर से वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर डाली....हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर लाल रंग के बैग में भरा गया और उसे बेड बॉक्स के अंदर छिपा दिया...