Uttar Pradesh

DCP के सामने Pistol की लॉक खोलने में हांफने लगे Inspector, UP police की Training पर उठे सवालPunjabkesari TV

1 hour ago

यूपी पुलिस...;नाम सुनते ही बदमाश सीधे थाने पहुंच जाते हैं...ऐसा दावा है...लेकिन गाजियाबाद देहात में एक निरीक्षण ने साबित कर दिया कि कभी-कभी बदमाशों से पहले पुलिसकर्मियों के पिस्टल ही पुलिस की परीक्षा ले लेती है...ये तस्वीर है..यूपी के गाजियाबाद की जहां डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी निवाड़ी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे...जहां हथियारों की जांच कराई जा रही थी... इसी बीच एक दरोगा पिस्टल को सही तरीके से कॉक नहीं कर पाए...जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...