Yamuna का water level घटा, Loni में पुनर्वास कार्य तेज, Farmers को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजाPunjabkesari TV
1 month ago गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में यमुना का जलस्तर घटते ही प्रशासन ने राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा दिया है... स्वास्थ्य विभाग भी बाढ़ के बाद की चुनौतियों से निपटने में सक्रिय है...बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवाइयों और क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया जा रहा है, ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके चिकित्सा दल लगातार लोगों को डायरिया, मलेरिया, डेंगू, त्वचा रोग और निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं... फिलहाल यमुना का जलस्तर 209 मीटर के आसपास है... खतरा कम होता दिख रहा है, लेकिन प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।