Disabled couple की सरकारी योजना अधूरी, 10 सालों से आलू पकौड़ी–समोसा बेचकर गुजर-बसरPunjabkesari TV
1 hour ago
गाज़ीपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के फतेहुल्लहपुर राजादी गांव में एक विकलांग दंपति पिछले 10 सालों से आलू की पकौड़ी, समोसा और अंडा बेचकर जीवन यापन कर रहा है। बावजूद इसके उन्हें सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिला है। उनकी दुकान पर हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन योजनाओं की मदद के बिना जीवन संघर्षपूर्ण बना हुआ है ,,,
--------
Like, Share & Subscribe करें हमारे चैनल को यूपी-उत्तराखंड की राजनीति और खबरों के लिए...