अचानक गरीबों के मकानों पर चला Bulldozer, गुस्साए Afzal Ansari ने CBI जांच की कर दी मांगPunjabkesari TV
4 hours ago #Bullozer #CBI #UPNews #viralvideo #afzalansari #trending #cmyogi
गाजीपुर में आज बुलडोजर की कार्रवाई होने के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने नुकसान का आकलन किया साथ ही पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरण किया इस दौरान मीडिया से मुखातीब होते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन इस धरती पर धर्मावतार का आगमन हुआ था उसी के दूसरे दिन गरीब गुजार दिए गए सरकारी पक्ष कह रहा है की जमीन सरकारी थी इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि जो लोग यहां के रहने वाले हैं क्या वह बांग्लादेश के हैं या फिर चीन से आए हुए हैं या फिर पाकिस्तानी है जो भारत का नागरिक है सरकार की जिम्मेदारी है की इन सभी लोगों को भी रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था करें।