Uttar Pradesh

भाई के नाम पर फर्म बनाकर Accountant ने 5 crores का किया घपला Digital Signature का भी किया इस्तेमालPunjabkesari TV

1 day ago

भाई के नाम पर फर्म बनाकर Accountant ने 5 crores का किया घपला Digital Signature का भी किया इस्तेमाल

 #ghazipur #upnews #trendingnews

गाजीपुर के बाराचवर ब्लॉक में मनरेगा के वरिष्ठ सहायक लेखाकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मुकेश पटेल नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने भाई प्रफुल्ल चंद श्रीवास्तव की फर्म को फायदा पहुंचाया। उन्होंने राज ट्रेडर्स परसा एमबीडी के नाम से ग्राम पंचायत और मनरेगा का भुगतान कराया।