Ghazipur में लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने चखाया मजा, मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायलPunjabkesari TV
2 hours ago Ghazipur में लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने चखाया मजा, मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल
#encounter #ghazipur #upnews
गाजीपुर पुलिस को त्योहारों के सीजन में बड़ी सफलता मिली है। दीवाली समेत फेस्टिवल सीजन में सुरक्षा को लेकर चल रही सघन चेकिंग के बीच पुलिस और बदमाश के बीच रद्दीपुर मोड़ पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सोनू चौधरी, जो ₹5.45 लाख की लूट का आरोपी था, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।