Nonhara कांड में आया नया मोड़, अब भाई के बयान से मचा बवाल, भाई ने बता दी उस रात की पूरी सच्चाईPunjabkesari TV
1 hour ago #GhazipurNews #NonharaKand #UPPolitics #AkhileshYadav #YogiAdityanath #BJP-SPControversy #UPPoliceAction #BreakingNews #UPNews #JusticeForSiyaram
गाजीपुर के नोनहरा कांड में हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है। इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। इसी बीच मृतक सियाराम उपाध्याय के भाई शशिकांत उपाध्याय का नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें योगी सरकार पर पूरा भरोसा है और सीएम योगी उनके परिवार को न्याय देंगे। शशिकांत ने साफ किया कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने पहले गलत बयान दे दिया था। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग पर भी भरोसा जताया। वहीं, मामले में अब तक 6 पुलिसकर्मी निलंबित और 5 लाइन हाजिर किए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।