Uttar Pradesh

Ghazipur:58 दिनों में R***ape के आरोपी को उम्रकैद की सजा,12 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्मPunjabkesari TV

7 hours ago

गाजीपुर में विशेष पॉक्सो न्यायाधीश राम अवतार प्रसाद की अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है...अदालत ने 12 वर्षीय अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी पाया है और आरोपी रामअवध राजभर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है...साथ ही 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है...न्यायाधीश ने अर्थदंड की 50 प्रतिशत राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है...