Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर घोसी लोकसभा सीट पर ।। Ghosi Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

10 days ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक घोसी लोकसभा सीट है... यह संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ मंडल के मऊ जिले के तहत आता है... इसको कल्पनाथ राय से भी जाना जाता है... कल्पनाथ यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार थे... उन्होंने ही मऊ को अलग जिला बनाने की मांग छेड़ी थी और जिला बनने के बाद अपने संसदीय काल में मऊ का कायाकल्प कराया था... मऊ को बुनकरों का शहर भी कहा जाता है... इसलिए यह बुनकर बहुल इलाका भी कहलाता है... शहर के हर हिस्से में पहले हथकरघा मिल जाता था... जिस पर साड़ी की बुनाई की जाती थी... लेकिन अब हथकरघे की जगह पावरलूम ने ले ली है... यहां से बनी साड़ियां देशभर में मशहूर हैं... इस जिले की मऊ सदर सीट से बाहुबली मुख्तार अंसारी भी लंबे समय तक चुनाव जीत कर विधायक रहे थे... अगर बात घोसी सीट के इतिहास की करें, तो आजादी के बाद जब पूरे देश में कांग्रेस की लहर थी... तब भी कांग्रेस इक्का-दुक्का चुनाव ही यहां पर जीत सकी थी... इस क्षेत्र को एक जमाने में वामपंथियों का गढ़ कहा जाता था...