Ram Mandir में लगाया गया पहला सोने का दरवाजा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!Punjabkesari TV
7 months ago प्रभु राम की नगरी अयोध्या... जहां भव्य राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण तेजी से चल रहा है... मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी... इसके साथ ही, राम दरबार के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहला सोने का दरवाजा लगाया जा रहा है, जो इस गर्भगृह की भव्यता को और बढ़ा देगा... राम मंदिर के गर्भगृह के लिए कुल 14 सोने के दरवाजे लगाए जाने हैं... इनमें से पहला दरवाजा हाल ही में स्थापित किया गया है... यह दरवाजा नक्काशीदार है और इस पर हिंदू धर्म के शुभ प्रतीकों को उकेरा गया है...दरवाजों को बनाने में उच्च गुणवत्ता की लकड़ी का उपयोग किया गया है, जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई है...