Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Gonda Lok Sabha Seat पर ।। Gonda Lok Sabha Seat ।।Punjabkesari TV

12 days ago

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक गोंडा लोकसभा सीट है...अयोध्या के करीब होने के कारण गोंडा का संबंध पुरातन काल से बताया जाता है....माना जाता है कि कौशल राजा की यह गोचर धरती थी और इक्ष्वाकु वंश के राजा दिलीप ने यहां पर नंदिनी की सेवा की थी...इतना ही नहीं महान वशिष्ठ ऋषि का आश्रम भी यहीं पर था....राम की नगरी अयोध्या के करीब होने के कारण यह धरती ऋषि-मुनियों के आने और तप करने की खास जगह थी...आपको बता दें कि गोंडा लोकसभा सीट का गठन 1952 में हुआ था और तब इस सीट को गोंडा उत्तर सीट के नाम से जाना जाता था...1952 में इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में चौधरी हैदर हुसैन ने जीत हासिल की थी.. तो वहीं 1957 में हुए चुनाव में कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंह अपना परचम लहराने में कामयाब रहे थे...जबकि 1962 और 1967 में भी कांग्रेस का गोंडा लोकसभा सीट पर कब्जा रहा...1962 में जहां राम रतन तो 1967 में एस कृपलानी ने जीत हासिल की थी...वहीं अगर बात पिछले तीन लोकसभा चुनावों की करें तो 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा ने अपना परचम लहराया था.. जबकि 2014 और 2019 में मोदी लहर में कीर्तिवर्धन सिंह इस सीट पर अपना कब्जा जमाना में कामयाब रहे थे...