तेल से भरा टैंकर पलटा, डीजल लूटने की लगी होड़, ड्राइवर को बचाने के बजाय तेल लूटते रहे लोगPunjabkesari TV
23 hours ago तेल से भरा टैंकर पलटा, डीजल लूटने की लगी होड़, ड्राइवर को बचाने के बजाय तेल लूटते रहे लोग
#GondaAccident #DieselTankerFlip #GondaNews #UPAccident #PunjabKesariTV #FuelLeak #HighwayAccident #PoliceAction #BreakingNewsIndia
गोंडा से एक बड़ा हादसा सामने आया है। गोंडा डीजल डिपो से तेल भरकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना गोंडा-बहराइच राजमार्ग के कौड़ियां क्षेत्र के अंतर्गत घुचुवापुर के पास हुई। टैंकर पलटते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग तेल भरने के लिए मौके पर उमड़ पड़े, जिससे सुरक्षा का बड़ा खतरा पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पलटे हुए टैंकर के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई थी, और किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को दूर हटाया। इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को बाहर निकाला गया, ताकि सड़क पर ट्रैफिक बहाल हो सके और किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।