Uttar Pradesh

Google Map ने दिया धोखा,फाटक से टकराई गाड़ी, देखिए पलभर में क्या से क्या हो गया, लाखों का नुकसानPunjabkesari TV

10 hours ago

गूगल मैप लोकेशन की गड़बड़ी के वजह से गाजीपुर में भी सुबह-सुबह हादसा देखने को मिला है.... हालांकि इस हादसा में किसी की जान तो नहीं गई.... लेकिन चालक समेत दो लोग घायल हो गए... वहीं गाड़ी पर करीब 1 लाख से ऊपर की हरी सब्जियां का नुकसान हो गया...ये पूरा मामला गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक बंद हो चुके रेलवे फाटक का है.... जहां गुगल मैप के एक धोखे की वजह से ये पूरा हादसा देखने को मिला है...