UP Police में भर्ती हुई नई रिक्रूट का हंगामा, बाथरूम में कैमरे होने की बात... 600 बच्चियां की ट्रेनिंगPunjabkesari TV
7 hours ago तस्वीर में ये रोती-बिलखती आवाजें कोई साधारण आवाजें नहीं हैं... ये हैं उन 600 बेटियों की पुकार, जो देश की रक्षा के लिए पुलिस की वर्दी में अपनी पहचान बनाने आई थीं... गोरखपुर के बिछिया पीएसी कैंपस में आई ये बेटियां, जहां सपने हकीकत बनने की राह पर थे, वहां इन महिला रिक्रूट्स ने सिस्टम की खामियों के खिलाफ आवाज बुलंद की... बाथरूम में कैमरे, पानी की किल्लत, बिजली का अभाव, और सम्मान पर सवाल - यह कहानी है एक ऐसी ट्रेनिंग की, जो सवालों के घेरे में है...