Uttar Pradesh

4 युवाओं ने बनाई Powerful EV Bike, बड़ी कंपनियों के बाइक को दे रही टक्करPunjabkesari TV

2 years ago

पर्यावरण की सुरक्षा और लगातार बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम को देखते हुए भारत सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है..ऐसे में कई वाहन कंपनियां बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतार चुकी है...मगर बाजार में जो इलेक्ट्रिक वाहन उतारे गए हैं...वो न तो डीजल-पेट्रोल वाले वाहनों की तरह मजबूत है...और न ही पर्याप्त माइलेज दे पा रहा हैं...ऐसे में गुजरात के वडोदरा के रहने वाले में चार युवाओं ने एक ऐसी ईवी बाइक विकसित की है... जो कि बाजार में बड़े-बड़े ब्रांडेड कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे रही है.. दरअसल, इस बाइक की खास बात ये है कि ये बाजार में उपलब्ध सभी ईवी बाइक्स से ज्यादा पावरफुल है...