संयोग या फिर कुछ और... डॉली का सांपों से क्या रिश्ता ?एक ही जगह पर 7 बार सांप ने काटा, बच गई जिंदाPunjabkesari TV
2 days ago यूपी के हमीरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...;. जहां एक 16 वर्षीय युवती को एक साल के भीतर 7 बार सांप ने डस कर शिकार बनाया... युवती को काटने के बाद सांप अचानक से कहीं गायब हो जाता हैं... इसके बाद युवती का परिजनों द्वारा हर बार इलाज कराया जाता है... युवती के साथ हो रही घटना से परिजनों में दहशत का माहौल है... इसके साथ ही ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.. कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि सांप युवती को बार-बार डस रहा हैं.... अब तो युवती के सपने भी केवल और केवल सांप नजर आ रहा है....