Hapur में Ganga का जलस्तर बढ़ने से लोगों की उड़ी नींद, जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में Flood का खतराPunjabkesari TV
2 hours ago ये तस्वीर यूपी हापुड़ जनपद की है यहां गंगा के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की नींद उड़ा दी है...यहां स्कूली बच्चे रोजना इसी रास्ते से स्कूल जाते थे... मगर, अब वो रास्ते कही नजर नहीं आ रहे हैं...हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है... सड़के तलाब में तब्दील हो गई है... इन बच्चों को रास्ते का अंदाजा है इसलिए पानी में भी पार कर रहे हैं... यहां हालात ऐसे हैं कि अगर कोई बाहरी शख्स यहां से गुजरना चाहे तो सड़क छोड़कर कभी भी गड्ढे में जा सकता है।