Uttar Pradesh

किन्नरों ने वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ मनाई Diwali, देखिए भावुक कर देने वाला पलPunjabkesari TV

1 hour ago

#Diwali2025 #hapur #viralvideo #upnews

आज तक आपने किन्नरों को लोगों के घर घर जाकर बधाई मांगते देखा व सुना जरूर होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आज आधा दर्जन के करीब किन्नर हापुड़ के वृद्ध आश्रम में पहुंचे जहां पहुंचकर इन सभी किन्नरो ने वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध महिलाओं व पुरुषों के साथ दीपावली मनाएं जी हां आपको बता दे किन्नरों की गुरु परवीन अपने साथ कई चेलों को लेकर वृद्ध आश्रम में पहुंची यहां पहुंचकर इन सभी ने वृद्ध आश्रम में रह रही महिलाओं को साड़ी मिठाई वह कुछ नगद राशि दी साथ ही यहां रह रहे वृद्ध पुरुष जनों को भी एक-एक मिठाई का डिब्बा और कुछ नगद धनराशि देने के साथ-साथ फुलझड़ी जलाकर उनके साथ दीपावली का त्यौहार मनाया