Uttar Pradesh

Bijali Pasi की जयंती पर Chandra Shekhar के एलान से खुल गया राजनीति का नया चैप्टरPunjabkesari TV

1 hour ago

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में  सिर्फ महाराजा बिजली पासी की जयंती नहीं मनाई गई, बल्कि प्रदेश की राजनीति में एक नए सियासी अध्याय का ऐलान भी हो गया...छोटे मैदान में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि पश्चिमी यूपी के बाद अब अवध की राजनीति में भी चंद्रशेखर आज़ाद की मजबूत एंट्री हो चुकी है... भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी की इस बहुजन संकल्प महारैली से 2027 में लखनऊ को सत्ता का केंद्र बनाने का खुला ऐलान किया गया...