Shortcut पड़ महंगा, Hardoi में 2 भाइयों को Google Maps ने कर दिया यमराज के दर्शन!, धू-धू कर जली कारPunjabkesari TV
just now अगर आप गूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं तो सावधान हो जाइये...क्योंकि यूपी के गूगल मैप का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब है...ये आपको मंजिल पर ले जाने के बजाय सीधे यमराज के दर्शन करा सकता है...जी हां, यकीन नहीं हो रहा तो हरदोई से आई इस तस्वीर को देखिए...गूगल मैप ने ऐसा धोखा दिया कि एक कार का पूरा सफर धुएं और आग की लपटों में तब्दील हो गया....