Uttar Pradesh

Hardoi के Jhadi Shah fair में Iranian wrestler ने Punjabi wrestler को दी पटखनी, जीत लिया सबका दिलPunjabkesari TV

8 days ago

पहलवानों की जोर अजमाइश,,,दंगल की ये तस्वीर यूपी के हरदोई की है,,, जहां संडीला नगर में आयोजित झाड़ी शाह मेले में इस बार कुश्ती प्रेमियों के लिए एक शानदार दंगल का आयोजन किया गया,,, मेले में दूर-दूर से लोग इकट्ठा हुए और अखाड़े में होने वाले मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,,,आपको  बता दें कि इस दंगल में देश-विदेश से पहलवान अपना अपना दांव पेंच दिखाने पहुंचे थे...जिसमें सबसे रोचक मुकाबला पंजाब के पहलवान बलवंत और ईरान के इरफान के बीच देखने को मिली,,,