Uttar Pradesh

Hardoi Police Line में चोरी की घटना, Police Officer के आवास से 35 लाख की ज्वेलरी गायबPunjabkesari TV

59 minutes ago

वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों से हर रोज चोरी की घटना सामने आती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ऐसी घटना जो पुलिस महकमे को हिला गई। पुलिस लाइन, वो जगह जहां सुरक्षा सबसे मजबूत मानी जाती है। लेकिन यहां थानाध्यक्ष के सरकारी आवास से चोरों ने 35 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिए। जी हां, घर के अंदर बिखरा सामान पूरी घटना की गवाही दे रहा है. सवायजपुर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार का घर, जहां चोर बेधड़क घुसे, ताले तोड़े, अलमारियां खंगालीं और आराम से जेवरात लेकर चले गए। लेकिन जैसी ही घटना की जानकारी इलाके में फैली लोगों में हड़कंप मच गया।