Uttar Pradesh

में 80 Lakh की चोरी, महिला का रो-रोकर बुरा हाल,पुलिस के हाथ अब तक खालीPunjabkesari TV

9 hours ago

#HathrasNews, #BigChori, #UPCrime, #PoliceAction, #JewelleryTheft, #CrimeStory, #UttarPradeshNews, #BreakingNews, #HathrasChori, #ChorGiraftariKab, #UPPolice, #CrimeAlert

यूपी के हाथरस में अज्ञात चोरों ने एक घर पर अचानक से धावा बोल दिया... बताया जा रहा है कि छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने घर के कमरे में रखा लाखों का जेवर नगदी लेकर फरार हो गए, परिवार का आरोप चोर 8 तोले सोना और 3 किलो चांदी चोर ले गए, जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 से 80 लाख बताई जा रही है,वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है.... बता दें कि ये पूरी घटना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड की है, जहां चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया....