Agra News: रात को मिलने आया दोस्त, सुबह होटल के कमरे में लटका मिला महिला हॉकी प्लेयर का शवPunjabkesari TV
2 weeks ago रविवार की पौने पांच बजे महिला हॉकी प्लेयर आगरा के टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज में पहुंची..जहां उसने अपनी ही आईडी पर कमरा नंबर-204 किराए पर लिया...उसी रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक उससे मिलने आया...एक घंटा रुकने के बाद वो चला गया...रात साढ़े ग्यारह बजे होटल कर्मियों युवती से डिनर के लिए पूछा था.... लेकिन उसने इनकार कर दिया... फिर अगले दिन सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों दरवाजा खटखटाया....मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई.......शक होने पर होटल कर्मियों ने मास्टर की से दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए...वहां पंखे पर लड़की का शव लटका हुआ था.... तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई...सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया...