Uttar Pradesh

Varanasi में पद्मश्री Olympion के घर पर चला बुलडोजर, आखिर क्यों ?Punjabkesari TV

1 hour ago

#MohammadShahid #HockeyLegend #UPPolice #Varanasi

वाराणसी में रविवार को बुलडोज़र की गड़गड़ाहट गूंजी। पुलिस और प्रशासन ने पुलिस लाइन से कचहरी तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा मकान और दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।
कार्रवाई में पदमश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद का पैतृक घर भी गिरा दिया गया। यही घर वह जगह थी, जहां से शाहिद ने अपना बचपन बिताया और हॉकी की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। हालांकि शाहिद के इंतकाल के बाद से उनका परिवार वहां नहीं रह रहा था, लेकिन घर गिराए जाने से परिजन आहत हैं।
प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और सभी प्रभावितों को पहले नोटिस जारी किए गए थे।