Uttar Pradesh

लखनऊ में एक रहस्यमय जगह , तीन हज़ार साल पुरानी सभ्यता, हूलखेड़ा में जो मिला देखिए हमारी Ground ReportPunjabkesari TV

2 hours ago

नबाबों का शहर लखनऊ... जो न सिर्फ अपने तहजीब के लिए जाना जाता है.... बल्कि यहां के खान- पान और यहां की फिजाओं में बहुत कुछ जस्ब है.... यहां के लोग, उनकी तहजीब, उनकी तालीम पूरी दुनिया मानती है.... लेकिन इससे इत्तर इस शहर में कई ऐसी जगह भी है.... जो आज भी रहस्यमय और लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ है... यहां की इमारतें अपने आप में एक रहस्य है.... लखनऊ के इमाम बाड़ा से लेकर भूलभूलैया के बारे में तो खुब जानते होंगे आप... लेकिन आज जो हम आपको बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.... लखनऊ शहर से 35 km दूर एक किला है... वो भी हुलास खेड़ा में... कहते हैं ये लगभग 3000 साल पुराना है....