Meerut: दहेज और दूसरी शादी के लिए पति बना दरिंदा, करंट लगाकर पत्नी को उतारा मौत के घाटPunjabkesari TV
1 hour ago कहते हैं शादी केवल दो लोगों का रिश्ता नहीं, बल्कि एक दूसरे के सुख-दुख में साथ निभाने की कसम है,,, लेकिन मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक कहानी सामने आई है, जिसने इस कसम की पवित्रता को शर्मसार कर दिया,,, जी हां, ये हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक पति ने अपनी पत्नी को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। और वजह ? एक और शादी और दहेज की शोषण भरी इच्छाएं...