हिप्नोसिस के बाद छलकने लगे आंसू, महिला ने सुनाई टप्पेबाजी की कहानी,पुलिस ने समझाकर कराया शांतPunjabkesari TV
4 days ago बाराबंकी में शादी से लौट रही एक महिला को एक अजनबी शख्स ने रोका और उसको सम्मोहित कर उसके जेवर उड़ा दिये. इसके बाद जब महिला सम्मोहन से बाहर आई तो उसको अपने साथ हुई टप्पेबाजी का एहसास हुआ...महिला और उसका बेटा घटना के बाद जोर-जोर से रोने लगे...वहीं पुलिस ने काफी समझाने- बुझाने के बाद दोनों को शांत कराया.