चोरी हुई 200 साल पुरानी मूर्तियां 10 दिन बाद बरामद, Raebareli police ने चार आरोपी किए गिरफ्तारPunjabkesari TV
1 hour ago राजा डल की नगरी डलमऊ...; जहां हर पत्थर में इतिहास बसता है, जहां मंदिर सिर्फ आस्था नहीं बल्कि विरासत हैं...; उसी डलमऊ की पवित्र धरती पर जब भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुईं, तो पूरा इलाका सुलग उठा। लेकिन अब रायबरेली पुलिस ने आस्था पर पड़े इस डाके का बड़ा खुलासा कर दिया है,,,