Uttar Pradesh

IIT-BHU ने बनाया AI बेस्ड पवन संतरी: कुकर की CT सूंघकर बताएगा कि खाना पका या नहींPunjabkesari TV

1 year ago

IIT-BHU के वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम यानी AI बेस्ड स्मेल डिवाइस तैयार किया है...इसका नाम पवन संतरी रखा गया है... IIT-BHU में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के साइंटिस्ट डॉ. एनएस राजपूत ने इसे तैयार किया है...इसकी खासियत जानकर आप हैरान हो जाएंगे...दरअसल, ये डिवाइस हर तरह की स्मेल की जानकारी आपको फोन में ही दे देगा...अगर, आप कुकर में खाना चढ़ाकर घर से बाहर चले गए हैं...तो उसके पक जाने के बाद, आप अपने लोकेशन से ही गैस को बंद कर सकते हैं...14 से ज्यादा विषैली गैसों और फल-सब्जियों में हो रही केमिकल मिलावट का खुलासा भी ये डिवाइस कर सकता है...इस डिवाइस को हर क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाएगा...