Uttar Pradesh

एक अक्षर की चूक' ने छीन लिए राजवीर की जवानी के 17 साल, अब मिली बेगुनाही की सांसPunjabkesari TV

8 hours ago

एक पुरानी कहावत है कि पुलिस अगर अपने पर आ जाए तो पाताल से भी आरोपी को ढूंढ निकालती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ये कहावत गलत साबित हुई है... जहां पुलिस की एक गलती ने राजवीर की जिंदगी के 17 साल बर्बाद कर दिए हैं...राजवीर को पुलिस की गलती की वजह से न सिर्फ 22 दिन की जेल काटनी पड़ी, बल्कि खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए 17 साल तक कोर्ट-कचहरी से लेकर पुलिस अधिकारियों तक के चक्कर काटने पड़े थे... हालांकि अब कोर्ट ने उसे निर्दोष साबित करते हुए बरी कर दिया है...