लूट का विरोध करने पर ज्वैलर को मारी गोली, मर्डर का लाइव वीडियो CCTV में कैद | AgraPunjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश...; जहां कहने को अपराधियों और माफियाओं पर नकेल तो कस दी गई है... लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि आज भी अपराधी बेलगाम हैं... आज भी प्रदेश में दबंग किसी ना किसी जगह लूट-पाट, मार-पीट, छीना-झपटी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं... इसी कड़ी में अगर बात करें ताज नगरी आगरा की तो यहां दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में हथियार दिखाकर लूटपाट की फिर बीच सड़क पर दुकान मालिक को सूट कर दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए...
उत्तर प्रदेश...; जहां कहने को अपराधियों और माफियाओं पर नकेल तो कस दी गई है... लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि आज भी अपराधी बेलगाम हैं... आज भी प्रदेश में दबंग किसी ना किसी जगह लूट-पाट, मार-पीट, छीना-झपटी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं... इसी कड़ी में अगर बात करें ताज नगरी आगरा की तो यहां दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में हथियार दिखाकर लूटपाट की फिर बीच सड़क पर दुकान मालिक को सूट कर दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए...